इस विश्व की सर्वश्रेष्ठ तत्वज्ञान पुस्तक है – श्रीमद भगवद्गीता ! भगवद्गीता आदर्श ग्रंथ है और यह विश्व का सर्वाधिक अनुवादित ग्रंथ भी है। यह शिक्षण शास्त्र का, अध्यात्म का, दर्शन शास्त्र का, आयुर्वेद का, जीवन के तत्व को समझने का और जीवन जीने का उत्कृष्ट निर्देशन करता है। इसका प्रत्येक वाक्य एक अनुभूति है जिसे आत्मसात करने के लिए गुरु से इसे ग्रहण किया जाना चाहिए। आधुनिक काल में ऐसे अवसर कम ही उपलब्ध होने के कारण इसके कुछ पक्षों को ज्ञान पटल पर लाया गया है, जिससे भगवद्गीता प्राप्ति के लिए पाठक या शिक्षार्थी के मन में जिज्ञासा का अंकुर फूट सके।
ज्ञान धारा की इस श्रेणी में भगवद्गीता के अध्ययन, सार व्याख्यान, पठन पाठन की विधि और जीवन में प्रयोग से संबंधित पाठ्यक्रम रहेंगे।

पाठ्यक्रम और ज्ञान पोटली I Courses and Knowledge Capsules

भगवद्गीता अध्याय सार

Description :  भगवद्गीता जयंती के शुभ अवसर पर संस्कृति आर्य गुरुकुलम्‌ से आचार्य मेहुलभाई आचार्य जी द्वारा गीताजी के “18 अध्याय 18 दिनों में” की व्याख्यान माला यहाँ अध्यायों के रूप में उपलब्ध की जा रही है।

हिन्दी