गुरुकुल शिक्षा की इस श्रेणी में गुरुकुल के विभिन्न आयामों, भारतीय शिक्षा एवं पद्धतियों पर पाठ्यक्रम उपलब्ध होंगे। गुरुकुल शिक्षा को मुख्यधारा में वापस लाने के लिए इसे पूरी तरह से समझना जरूरी है। गुरुकुल शिक्षा प्रणाली भारत का प्राण है। गुरुकुल की मुख्य भूमिका समाज और विश्व के लिए आवश्यक सभी प्रणालियों के लिए आवश्यक और उपयुक्त अनुकरणीय चरित्रों का निर्माण करना है। भारत के शास्त्र न केवल विद्या और अभ्यास की शिक्षा देते हैं बल्कि जीवन और व्यवहार पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। इससे साधक और जिज्ञासु के मन, बुद्धि और जीवन का विकास होता है, जिससे ऐसी अनूठी विधि के लिए मार्गदर्शन मिलता है। यह पद्धति गुरुकुल शिक्षा प्रणाली है।

पाठ्यक्रम और ज्ञान पोटली I Courses and Knowledge Capsules