हस्तकला

भारत की समृद्ध हस्तकला विरासत इसकी कला, शिल्प कौशल और सांस्कृतिक विविधता को दर्शाती है। जटिल लकड़ी की नक्काशी और रंगीन वस्त्रों से लेकर अद्भुत धातु कार्य और मिट्टी के बर्तनों तक, प्रत्येक हस्तकला अपनी परंपरा की अनूठी विरासत संजोए हुए है। इस खंड में आपको भारतीय हस्तकला की विस्तृत दुनिया से परिचित कराने के लिए ज्ञानवर्धक जानकारियाँ मिलेंगी, जिनमें इनके इतिहास, तकनीकों और महत्त्व को दर्शाया जाएगा। साथ ही, हमारे सहयोगी भागीदारों के साथ मिलकर परंपरागत कलाकारों द्वार बनाए गये हस्तनिर्मित उत्पादों, विशेष रूप से खिलौनों का विशेष संग्रह भी उपलब्ध है। इन कालातीत कृतियों की सुंदरता, शिल्पकला और कहानियों को खोजें और अनुभव करें।

पाठ्यक्रम और ज्ञान पोटली | Courses and Knowledge Capsules | In collaboration with Truly Tribal for Bhartiya games & Channapatna wooden learning toys