भारत के मंदिर हमारी सभ्यता की यात्रा और हमारी संस्कृति के चरमोत्कर्ष के प्रतीक हैं। वो जीवंत विज्ञान हैं और साथ ही कला और स्थापत्य के माध्यम से एक अप्रमेय कथा कहते हैं।
इस वर्ग की एक शाखा तृषार के अंतर्जाल भारत-परिक्रमा के ‘मंदिरों का भारत’ हिंदी मे वृतांत होगी और एक शाखा में अन्य पाठ्यक्रमों के तरह विभिन्न ज्ञात-अज्ञात, वर्तमान और लुप्त मंदिरों के विश्लेषण रहेंगे। यहाँ प्रस्तुत अधिकतर वृतांत और पाठ्यक्रम भारत के नागरिकों का योगदान हैं।