जिसे पूज्य विश्वनाथ गुरुजी ने वर्षों के तप एवं संशोधन से आधुनिक काल के लिए प्रायोगिक रूप में अंकित किया।
जन्म से लेकर वयस्क होने तक बच्चों के पालन-पोषण का सर्वांगी भारतीय ज्ञान-विज्ञान ! जो 10,000 वर्ष से अधिक समय से भारतीय सभ्यता और समाज को टिकाने वाली आदर्श परिवार व्यवस्था के मूल में निहित है।
वैदिक पेरेंटिंग उचित उदाहरणों के साथ माता-पिता को अपने बच्चों के प्रति उचित व्यवहार करने की शिक्षा देने का विज्ञान और कला है।